विदिशा। कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए गंभीर समस्या बना हुआ है. जिसे देश में राष्ट्रीय आपदा घोषित किया गया है. ऐसे समय में लोगों को सावधानी रखने की बहुत ही आवश्यकता है. कैसे करें कोरोना से बचाव, बता रहे हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केएस अहिरवार.
कोरोना वायरस से कैसे करें बचाव, बता रहे हैं डॉक्टर केएस अहिरवार - Declared a national disaster
कोरोना वायरस पूरे देश में फैल रहा है. ऐसी स्थिति में कैसे रखें खुद का ख्याल बता रहे हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केएस अहिरवार.
डॉक्टर अहिरवार ने बताया कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है. जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में बहुत जल्दी फैलती है. लेकिन इससे घबराने की जरूरत नही बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कोरोना से बचने के लिए निम्न उपाय बताए हैं.
- बार-बार हाथ धोते रहें
- हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें
- भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे
- सर्दी जुकाम होने पर दवाई लें
- लोगों से हाथ मिलाने से परहेज़ करें
- जिन लोगों को सर्दी-जुखाम है, वो घर में आराम करें
उन्होंने बताया कि अभी कोरोना देश के कुछ ही राज्यों में फैला है. लेकिन सरकार इस पर गंभीर है. जिसके चलते अस्पतालों में विशेष किट लगाए गए हैं. जिससे आसानी से मरीज का चेकअप किया जाता है और टेस्ट के लिए रिपोर्ट नागपुर पहुंचाई जाती है.