विदिशा। नगर पालिका विकास के भले ही लाख दावे करे, लेकिन विदिशा नगर पालिका का विकास महज कागजों तक ही सिमट कर रह गया है. इसका जीता जागता नमूना शहर भर में उड़ती धूल, खुली नालियां हैं.
सरकार के विकास कार्यों की खुली पोल, धूल और गड्ढों की चपेट में पूरा शहर - रोड पर गहरे-गहरे गड्ढे
विदिशा जिले में नगर पालिका के विकास की पोल खुलती नजर आ रही है. शहर में खुली पड़ी नालियों में आए दिन शहर वासियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
सरकार के विकास कार्यों की खुली पोल
पूरा शहर धूल की चपेट में है. हर चोक-चौराहे धूलमय हैं. रोड पर गहरे-गहरे गड्ढे, खुदी सड़कें हदासो को दावत देती नजर आ रही हैं. खुली नालियों में आए दिन शहर वासियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इतना ही नहीं विकास के नाम पर शहर में नई सड़कों को खोद कर यूं ही छोड़ दिया गया है. इन सबके बाद नगरीय प्रशासन इन्हें विकास का नाम देती नजर आ रही है. नगर प्रशासन दावा कर रहा है, लाखो के काम चल रहे हैं, जल्द ही शहर में नई सड़कें बनाई जाएंगी.