विदिशा।विदिशा गर्ल्स कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कॉलेज में नारे लगाते हुए शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का मानना है, कि एक तरफ सरकार बच्चों की पढ़ाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, तो दूसरी तरफ, रुक जाना नहीं योजना के तहत छात्रों को एडमिशन नहीं दे रही है, सरकार ने ऑनलाइन प्रक्रिया बंद कर दी है, वहीं सीटों की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है, ABVP के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सभी छात्रों ने शिक्षा मंत्री से मुलाकात की, और कॉलेज में एडमिशन दिलाने की मांग की.
'रुक जाना नहीं' योजना के तहत छात्रों को एडमिशन देने की मांग, ABVP के कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
रुक जाना नहीं योजना के तहत छात्रों का एडमिशन देने की मांग ABVP के कार्यकर्ताओं की है, आज विदिशा गर्ल्स कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ मिलकर कॉलेज में नारेबाजी की, और शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया.
आपको बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने मांगे नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. मोहन शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया शिक्षा मंत्री मोहन यादव के नाम ज्ञापन देकर मंत्री से मांग की है. कि जिन छात्रों को एडमिशन नहीं मिल रहा उन्हें एडमिशन दिया जाए.
गर्ल्स कॉलेज के प्रचार्य मंजू जैन ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों द्वारा प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है, सरकार ने भी कुछ सीटें बढ़ाई हैं आगे शासन स्तर पर यह प्रक्रिया चल रही है.