विदिशा। जिले में आए दिन खड़ी फसलों में आग लगने की घटना सामने आ रही है. इसी कड़ी में शमशाबाद तहसील के वर्धा गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण लाखों रुपए की खड़ी फसल तबाह हो गई. 6 बीघा की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई.
शॉर्ट सर्किट से खड़ी फसल में लगी आग, 6 बीघा की फसल जलकर हुई खाक - Shamshabad Tehsil
शॉर्ट सर्किट के कारण खड़ी फसल में भीषण आग लग गई. तकरीवन 6 बीघा की फसल जलकर खाक हो गई.
खड़ी फसल में लगी आग
गौरतलब है कि, जिस खेत में यह हादसा हुआ, वह वर्धा गांव के जगदीश चंद्र महेश्वरी का है. इसी खेत के ऊपर से हाईटेंशन लाइट गुजर रही थी, जिसमें स्पार्किंग होने के चलते खड़ी फसल में आग लग गई. ग्रामीणों को जब खेत में आग लगने का पता चला, तो वह खेत की मुंडेर पर लगी झाड़ियां तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. पिछले दिनों भी शमशाबाद क्षेत्र के पिपरिया अजीत में 5 लाख रुपये से अधिक की खड़ी फसल हार्वेस्टर की चिंगारी निकलने से तबाह हो गई थी.
Last Updated : Mar 30, 2021, 4:53 PM IST