विदिशा। जैसे-जैसे मौसम के मिजाज बदल रहे हैं, ठंडक के साथ कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. जिले में संक्रमण के 17 नए मामले और सामने आए, जिसमें 13 लोग विदिशा से ही संक्रमित पाए गए हैं. जिले भर में विदिशा जिला मुख्यालय में सबसे अधिक कोरोना मरीज मिल रहे हैं, इसके अलावा सिरोंज में तीन और कुरवाई में एक कोरोना मरीज मिला है.
ये भी पढ़े-MP में 1,78,168 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा 3,034
जिले में कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर दो हजार 251 हो गई है, इनमें से अब तक दो हजार 89 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में जिले में 113 मरीजों का इलाज अभी जारी है. जबकि एक्टिव मरीजों में से 18 होम आइसोलेशन में है. चिंता की बात यह है कि जिले में 91 नए मरीज नवंबर महीने में 8 दिन के अंदर ही मिले हैं.
जिले में सबसे ज्यादा संक्रमण का असर विदिशा शहर में देखने को मिल रहा है. इन 91 संक्रमितों से 59 मरीज विदिशा तहसील में संक्रमित पाए गए हैं. विदिशा शहर राजधानी से कनेक्ट होने के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिले में लगातार मिल रहे संक्रमित मरीजों के चलते सैंपलों की संख्या बढ़कर 51 हजार 500 पहुंच गई है. जिनमें से 48 हजार 175 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.