विदिशा। जिला कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है, जहां कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के आला नेताओं को कोरियर के जरिए चूड़ियां भेजी हैं. जिला कांग्रेस का आरोप है हाथरस की घटना को लेकर समाज असुरक्षित महसूस कर रहा है, हाथरस में जो घटना हुई है, उसमें जितने दोषी अधिकारी हैं, उतने ही दोषी उत्तर प्रदेश सरकार में काबिज नेता और मंत्री हैं.
कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, भाजपा नेताओं को कोरियर के जरिए भेजी चूड़ियां - vidisha news
विदिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनोख विरोध प्रदर्शन किया है. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के आला नेताओं को कोरियर के जरिए चूड़ियां भेजी हैं.
प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी के आदेश अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी अनु जाति विभाग के राम लाल चौधरी ने समाज को सुरक्षा ना देने पर भाजपा सरकार पर आरोप लगाए हैं. चौधरी ने बताया चाहे उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश जहां-जहां भाजपा शासित राज्य हैं, वहां देश की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. कोई घटना होती है तो सरकार को जिम्मेदारी लेना पड़ती है, लेकिन घटना के बाद भाजपा शासित राज्यों ने जिम्मेदारी लेने से मुंह मोड़ लिया जाता है.
तहसील कार्यालय में पहुंचकर तहसीलदार पारूल चौधरी को एक ज्ञापन भी दिया है. लिफाफे में चूड़ियां रखी गईं, चूड़ियां विदिशा सांसद से लेकर आला नेताओं को कोरियर के जरिए भेजी गईं हैं.