विदिशा। प्रदेश में फसल नुकसान की बीमा राशि केवल दो अंकों में मिलने से किसान ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. जिसको लेकर गुरुवार को विदिशा जिले के गंजबासौदा में कांग्रेस ने बैलगाड़ी पर बैठ कर जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र और राज्य सरकार का पुतला जलाया.
विदिशा: बैलगाड़ी पर बैठकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, केंद्र सरकार का जलाया पुतला - केंद्र सरकार पुतला दहन
विदिशा जिले के गंजबासौदा में कांग्रेस ने गुरुवार को सड़क पर बैलगाड़ी निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस ने किसानों को फसल बीमा राशि की मांग को लेकर केंद्र और राज्य सरकार का पुतला दहन किया.
कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
पूर्व विधायक निशंक जैन के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सिटी कोतवाली के सामने किसानों को बीमा राशि की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेसियों द्वारा प्रधानमंत्री का पुतला दहन करने की बात कही जा रही है. वहीं स्थानीय एसडीओपी का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री का पुतला नहीं बल्कि केंद्र सरकार का पुतला जलाया था.