विदिशा। मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया लंबे समय से बीमार चल रहे हैं. इसलिएविदिशा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज मंदिर में हवन-पूजन किया और दीपक बाबरिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
विदिशाः मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया के स्वास्थ के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया हवन - एमपी
विदिशा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीपक बाबरिया की अच्छी सेहत के लिए हवन-पूजन किया.
दीपक बाबरिया के बिगड़ते स्वास्थ्य ने कांग्रेसियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. इसलिए विदिशा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान शिव का अभिषेक किया, जिसके बाद उन्होंने हवन भी किया. कांग्रेस नेता दीपक वाजपेयी ने बताया कि दीपक बाबरिया की एक अच्छे नेता की कार्यशैली है. वह हर कार्यकर्ता से अच्छे से मिलते हैं. उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनसे मध्यप्रदेश में कांग्रेस को फायदा होगा. इसलिए वो उनकी दीर्घायु के लिए कामना कर रहे हैं.
विदिशा कांग्रेस आज भले ही दीपक बाबरिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रही हो लेकिन इस बात से भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता कि मध्यप्रदेश में दीपक बाबरिया की खिलाफत करने वालों में से पहले नंबर पर विदिशा जिला ही था.