विदिशा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा स्थित सुंदर डेयरी पर हुई चोरी के मामले में कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने तंज कसा है. उनका कहना है कि मध्यप्रदेश कोरोना से जूझ रहा है. मुख्यमंत्री खुद कोरोना के भय से कई कार्यक्रमों में नहीं जा रहे हैं, लेकिन दूध डेयरी पर कर्मचारी की दो अंगूठी और 500 रुपये चोरी की तफ्तीश करने के लिए सीएम खुद विदिशा चले जाते हैं. डेयरी के अंदर केवल मुख्यमंत्री और उनका परिवार जाता है, पुलिस के बड़े अधिकारी जांच कर रहे हैं.
CM की डेयरी में हुई चोरी पर कांग्रेस विधायक का तंज, तफ्तीश के लिए पूरी सरकार विदिशा आ गई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा स्थित सुंदर डेयरी पर हुई चोरी के मामले में कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने तंज कसा है.
शशांक भार्गव ने चुटकी लेते हुए कहा कि ये किले के अंदर का रहस्यमय है. किले के अंदर से दो अंगूठी और 500 रुपये गए. उसके लिए पूरी सरकार परेशान है. इस रहस्य से पर्दा तो खुद मुख्यमंत्री ही उठा सकते हैं. आखिर क्या क्या चोरी हुआ है. दो अंगूठी मतलब दो और 500 से रुपए मतलब 2500 से और उसके आग कितने बंदी का माल गया है, ये तो वही जानें. माल दो नंबर का है, इसलिए उजागर भी नहीं कर सकते.
बीते दिनों शिवराज सिंह की सुंदर डेयरी से एक कर्मचारी की एक अंगूठी और 500 रुपये चोरी हुए थे. दो दिनों तक चली जांच में किसी न किसी बहाने विदिशा पुलिस महकमे के आला अधिकारियों का आना जाना लगा रहा. डेयरी का निरीक्षण भी किया गया, पर चोरी करने वाला आरोपी इन सबके बाद भी कानून की गिरफ्त में न आ सका.