मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने विदिशा में चलाया रेल भरो आंदोलन, पुलिस ने विधायक समेत कार्यकर्ताओं को किया अरेस्ट

कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को गांधी जयंती पर रेल भरो आंदोलन (Rail Bharo Movement) का आगाज किया था. पार्टी जन का कहना है कि अब रेल विभाग आम लोगों को सुलभता के साथ पूरी रेल सुविधाएं उपलब्ध कराएं. पूर्व की तरह विंडो से रेलवे टिकट मिलना चाहिए.

congress protest
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Oct 2, 2021, 1:41 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 3:01 PM IST

विदिशा।विधायक शशांक भार्गव (MLA Shashank Bhargava) समेत दर्जनभर से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं (Congress Workers) को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस ने बाद में सभी को मुचलके पर छोड़ दिया. दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को गांधी जयंती पर रेल भरो आंदोलन (Rail Bharo Movement) का आगाज किया था. पार्टी जन का कहना है कि अब रेल विभाग आम लोगों को सुलभता के साथ पूरी रेल सुविधाएं उपलब्ध कराएं. पूर्व की तरह विंडो से रेलवे टिकट मिलना चाहिए.

गांधी जयंती पर कांग्रेस का रेल भरो आंदोलन.

गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर आंदोलन किया शुरू
पार्टी जनों का कहना है कि लोगों को सुलभता के साथ रेल सुविधाएं देना चाहिए. रेलवे टिकट की बुकिंग अब पहले की ही तरह बुकिंग से होनी चाहिए. इसी प्रकार हर ट्रेनों में सामान्य कोच की संख्या बढ़ानी चाहिए. पहले की तरह जो लाखों हजारों की संख्या में अप डाउन करने वाले हैं. उनके लिए एमएसटी पास (Train MST Pass) की सुविधा पहले की ही तरह लागू कर देना चाहिए. पार्टी कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पर गांधी प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रपिता को फूल माला और श्रद्धांजलि अर्पित कर यह आंदोलन प्रारंभ किया जो सड़क मार्ग होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचा.

फॉर्म के अंदर घुसना चाह रहे थे कांग्रेसी
कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता अपने विधायक के साथ रेलवे स्टेशन पर गैर कानूनी रूप से प्लेटफॉर्म के अंदर घुसना चाह रहे थे. वहां पहुंच कर सभी का रेल भरने का आंदोलन था. वह अंदर ही रेलवे प्रशासन को अपना ज्ञापन सौंपने चाह रहे थे, लेकिन एडिशनल एसपी संजय साहू के नेतृत्व में पूरे सड़क मार्ग से लेकर स्टेशन क्षेत्र में भारी पुलिस बल वज्र वाहन के साथ तैनात कर दिए थे. सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक और प्रदर्शनकारी किसी भी प्रकार से रेलवे के क्षेत्र में घुस न पाएं. इसको लेकर भी पुलिस ने माकूल इंतजाम किए थे. कहीं-कहीं प्लेटफॉर्म के अंदर जाने को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ पार्टी नेताओं की झूमाझटकी भी हुई. पुलिस ने किसी भी प्रकार से प्रदर्शनकारियों को रेलवे प्लेटफार्म पर नहीं जाने दिया. पूरे समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समेत सीएसपी और दोनों क्षेत्र के टीआई भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे.

38 कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू के मुताबिक, उन्होंने 38 पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. हालांकि सभी को मुचलके पर छोड़ दिया है. वहीं कानून व्यवस्था को देख रहे शहर के एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा के मुताबिक गैरकानूनी तरीके से किसी भी प्रकार से कांग्रेस जनों को हमने अंदर नहीं जाने दिया है और उनकी गिरफ्तारी की गई है. विधायक शशांक भार्गव के मुताबिक जब सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा है, तो रेलवे विभाग भी पहले की ही तरह आम जनता को रेलवे की सारी सुविधाएं मुहैया कराए.

आम आदमी, विद्यार्थी वर्ग कर्मचारी जो रेल से अप डाउन किया करते थे, उनके पास एमएसटी सुविधा न होने से वे परेशानी महसूस कर रहे हैं. हमारी मांग है कि सरकार पहले की ही तरह टिकट विंडो से उपलब्ध कराये. इसके साथ ही सभी को एमएसटी पास की सुविधा प्रदान की जाए. कांग्रेस महिला को पुलिस ने लाठी मारकर हाथ तोड़ दिया. इस आंदोलन में करीब 300 लोग थे, जिसमें से 150 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी.

शशांक भार्गव, विधायक

कांग्रेस पार्टी का आज रेल भरो आंदोलन था. इसमें लोगों की पहले की तरह सुविधाओं के लिए रेलवे टिकट विंडो से मिले सामान्य कोच बढ़ा देने से है. इसको लेकर रेलवे प्लेटफार्म पर घुसने की कोशिश कर रहे थे. बिना प्लेटफार्म टिकट के नियम विरुद्ध था, इसलिए इस कार्य को रोका गया. इनकी गिरफ्तारी की गई है और अभी जारी है.

जीएस वर्मा, एसडीएम विदिशा

गांधी जयंती पर केंद्रीय मंत्री की सफाईगीरी! दिग्विजय सिंह के बयान पर कही ये बात

इन सभी को रेलवे स्टेशन के बाहर ही रोक दिया गया था. इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि मुचलके पर छोड़ दिया है.

संजय साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Oct 2, 2021, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details