मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CBSE पाठ्यक्रम की किताबों के बढ़ते दामों का कांग्रेस ने किया विरोध, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - कांग्रेस

महंगे पाठ्यक्रम को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि विदिशा के सीबीएसई स्कूल में दुकानदारों को निजी फायदा पहुंचाने के लिए केंद्रीय पुस्तकों को दरकिनार कर महंगी किताब खरीदने पर विवश किया जा रहा है, जबकि यह नियमों के विरुद्ध है.

किताबों के बढ़ते दामों का कांग्रेस ने किया विरोध

By

Published : Mar 16, 2019, 3:05 PM IST

विदिशा। कांग्रेस ने सीबीएसई स्कूल में मिलने वाली पुस्तकों की बढ़ती कीमतों का विरोध किया है. कांग्रेस ने कहा कि विदिशा के सीबीएसई स्कूल में दुकानदारों को निजी फायदा पहुंचाने के लिए केंद्रीय पुस्तकों को दरकिनार कर महंगी किताब खरीदने पर विवश किया जा रहा है, जबकि यह नियमों के विरुद्ध है. कांग्रेस ने इस बाबत कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

किताबों के बढ़ते दामों का कांग्रेस ने किया विरोध


निजी स्कूलों में किताबों की भारी कीमतें वसूली जा रही हैं. महंगे पाठ्यक्रम को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने निशाना साधा है. इस बार आरोप निजी दुकानदारों को लाभ पहुंचाने का है. दरअसल सीबीएसई स्कूलों ने एक बोर्ड लगा दिया है, जिसमें एक खास निजी दुकान से ही किताबें खरीदने को कहा गया है, जो नियमों के विरुद्ध है. कांग्रेस का कहना है कि ऐसा करके पालकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है और जानबूझकर निजी दुकानकारों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है.


कांग्रेस नेता आनंद प्रताप ने सीबीएसई स्कूलों पर कई सवाल खड़े करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पाठ्यक्रम का नियम है कि गरीब बच्चे अच्छी और सस्ती शिक्षा अर्जित कर सकें, पर कमीशनखोरी के चक्कर में बच्चों के भविष्य के साथ खेला जा रहा है. यह पूरा मामला उन्होंने कलेक्टर के संज्ञान में लाया है. हालांकि कलेक्टर द्वारा आश्वस्त कराया गया है कि जल्द ही इस पर विचार कर दूसरा रास्ता निकाला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details