विदिशा। समर्थन मूल्य केंद्रों पर 15 अप्रैल से गेहूं की खरीदी शुरू हो चुकी है, लेकिन जिले में बारिश की मार से गेहूं की चमक चली गई, जिससे गेहूं खरीदी केंद्रों पर किसानों के सामने नया संकट खड़ा हो गया था. खरीदी केंद्रों पर बदरंग पड़ चुके गेहूं की खरीदी करने से मना किया जा रहा था, लेकिन अब खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि, बारिश से भींगकर बदरंग हो चुके गेहूं की भी खरीदी की जाए.
इससे पहले किसानों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए व्यापारी मनमाने दाम पर इन गेहूं की खरीदी कर रहे थे. इस समस्या को किसानों ने शासन-प्रशासन तक पहुंचाया, ये समस्या किसी एक जिले में ही नहीं, बल्कि समूचे मध्य प्रदेश में आ रही है. जिसे बड़ी समस्या मनाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बदरंग गेहूं खरीदी के भी खरीदी किए जाने के आदेश दे दिए हैं, जिससे अब किसानों को बड़ी राहत मिली है.