विदिशा। शहर और जिले में लगातार बढ़ते कोरोना के मरीजों को देखते हुए उनके इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तमाम व्यवस्थाएं जुटाई गई है. कलेक्टर ने ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा होने के साथ अन्य सुविधाएं भी मौजूद होने की बात कही. कलेक्टर ने कहा कि जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर की बात करें तो स्थितियां खराब है और उन्हीं स्थितियों के नियंत्रण के लिए यह प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में डॉक्टरों की जरूरत है.
विदिशा: कोविड से लड़ने कलेक्टर ने बनाई डॉक्टरों की स्पेशल बनाई टीम - Corona Patient
कलेक्टर पंकज जैन ने जिले में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल और आयुष डॉक्टरों जिम्मेदारी सौंपी है.
डॉक्टरों को किया गया नियुक्त
कलेक्टर ने फील्ड पर काम करने वाले कई डॉक्टरों और आयुष विभाग के डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में मरीजों की देखरेख के लिए तैनात किए जाने की तैयारी की है. इस संबंध में उन्होंने सभी डॉक्टरों और आयुष डॉक्टर से मुलाकात कर उन्हें जिम्मेदाी सौंपी है. विदिशा कलेक्टर पंकज जैन ने भरोसा दिलाया कि कोविड की दूसरी लहर चल रही है इसमें हमारे पास ऑक्सीजन और बेड की पर्याप्त व्यवस्था है. हालांकि कुछ मैन पावर की जरूरत है. वार्ड के अंदर केयर करना है उसको और बेहतर करने के लिए जो कुछ हमारे फील्ड का अमला है उसे भी यहां लगाया गया है.