विदिशा। जिले के सिरोंज में कलेक्टर पंकज जैन ने निकाय क्षेत्र में स्वच्छता सर्वे के तहत किए जा रहे कार्य स्थलों का भ्रमण कर जायजा लिया. कलेक्टर ने निरक्षण के दौरान व्यवसासियों से संवाद कर स्वच्छता संबंधी कार्य में सहयोग करने की अपील की.
विदिशा: कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, स्वच्छता के प्रति लोगों को करें जागरूक - विदिशा न्यूज
विदिशा जिले के सिरोंज में कलेक्टर पकंज जैन ने निकाय क्षेत्र में स्वच्छता सर्वे के तहत किए जा रहे कामों का निरक्षण किया. कलेक्टर ने अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें. न मानने पर जुर्माने की कार्रवाई करें.
अधिकारियों को दिए स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के निर्देश
अधिकारियों से की लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने की अपील
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि स्थानीय लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने की और जरूरत है. जिन स्थानों पर गंदगी फैलाई जा रही है, उन जगहों पर रखी जाए. सफाई के प्रति जागरूक करने के बाद भी अगर लोग नहीं मानते हैं, तो सीधे जुर्माने की कार्रवाई करें. इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर रोशन राय,एसडीएम अंजली शाह और नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.