विदिशा। जिले के सिरोंज में लॉकडाउन में कपड़ा और मोबाइल की दुकानें खुली हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन ने दुकानें सील की हैं और साथ ही दुकान संचालकों पर चालानी कार्रवाई की है.प्रशासन की कार्रवाई के बावजूद भी दुकान संचालक सबक नहीं ले रहे हैं और लगातार दुकानें खोल रहे हैं.
लॉकडाउन में खुली कपड़ा और मोबाइल की शॉप, प्रशासन ने की सील - लॉक डाउन
विदिशा के सिरोंज में पुलिस प्रशासन ने 5 दुकानों पर चालानी कार्रवाई करते हुए दुकानें बंद कराई की गई. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन काफी सख्त नजर आ रही है. जिसमें 4 मोबाइल की दुकान सहित कपड़े की दुकानें भी शामिल हैं.
लॉकडाउन में खुली कपड़ा व मोबाइल की शॉप
बता दें की नगर में कुछ दिन पहले कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने के बाद कर्फ्यू लग गया था और इसके बाद 20 अप्रैल से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. जिसे देखते हुए जिले में किराने की दुकान, मेडिकल, आटा चक्की, सब्जी की दुकानों को छूट दी गई थी, लेकिन कुछ लोगों ने इसका उल्लंघन करते हुए मोबाइल, कपड़े और चाय नाश्ते की दुकान खोल रहे थे, जहां प्रशासन ने दुकान संचालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है.