मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष के बाद पुलिस की कार्रवाई, दोनों पक्षों ने की धाराएं हटाने की मांग

विदिशा की सिरोंज तहसील के ग्राम पंचायत पामाखेड़ी में हुए खूनी संघर्ष के बाद अब दोनों पक्ष के लोग अपने ऊपर लगी धाराओं को हटाने की मांग की है. पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

land dispute
जमीनी विवाद

By

Published : Mar 12, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Mar 12, 2020, 3:24 PM IST

विदिशा। जिले की तहसील सिरोंज की ग्राम पंचायत पामाखेड़ी में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें साहू परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे और शर्मा परिवार पांच लोगों को मामूली चोटें आईं थीं. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों पर कार्रवाई की है. दोनों पक्ष अपने ऊपर लगी धाराओं को हटाने और दूसरे पक्ष पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

जमीनी विवाद

इस मामले में सर्व ब्राह्मण महापंचायत द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शर्मा परिवार के ऊपर से धाराएं हटाने जाने और साहू परिवार पर कार्रवाई करने की मांग की गई. सिरोंज एसडीओपी रोहित ने बताया कि, दोनों पक्ष द्वारा आवेदन दिए गए हैं. इसकी जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Mar 12, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details