विदिशा। जिले के शमशाबाद में हो रही भागवत कथा का शुभारंभ हो चुका है. जिसमें मध्यप्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव शामिल हुई. इस दौरान तहसील परिसर स्थित मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई बाबा रामदेव मंदिर कथा स्थल पर समाप्त हुई.
कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव पहुंचे शमशाबाद, बीजेपी पर साधा निशाना - mp news
विदिशा जिले में भागवत कथा के शुभारंभ पर शमशाबाद पहुंचे केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है.
शमशाबाद में हो रही भागवत कथा का शुभारंभ
कार्यक्रम में शामिल होने शमशाबाद पहुंचे केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने चरित्र उजागर किया है और मध्यप्रदेश को कलंकित किया है.बीजेपी नेताओं द्वारा महिला अधिकारी से अभद्र व्यवहार किया है, जो कि हमारी भारतीय संस्कृति के खिलाफ है.