विदिशा। रायसेन के पास हुए सड़क हादसे में जहां मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने घटना पर ट्वीट कर मृतकों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है, वहीं दूसरी और स्थानीय सांसद रमाकांत भार्गव उनकी पदयात्रा में स्वागत, सत्कार कराने में इतने व्यस्त हैं, कि घटना के बारे में सवाल पूछने पर10 सेकंड मौन रहने के बाद, सांसद संभालते हुए घटना को दुःखद बता कर आगे चल दिये.
बस हादसे में गई 7 लोगों की जान, पदयात्रा में व्यस्त रहे स्थानीय सांसद रमाकांत भार्गव
रायसेन में हुए सड़क हादसे के बारे में स्थानीय सांसद रमाकांत भार्गव से सवाल पूछे जाने पर वह कुछ देर तक चुप रहे, उसके बाद संभालते हुए घटना को दुःखद बता कर आगे निकल गए.
रायसेन सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु होने से पूरा प्रशासन सकते में है. प्रदेश सरकार ने मृतकों को मुआवजे की घोषणा कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. वहीं दूसरी और विदिशा - रायसेन क्षेत्र के सांसद रमाकांत भार्गव घटना के 12 घंटे बाद भी शायद घटना से अनभिज्ञ हैं. घटना के कई घंटों बाद भी जब सांसद भार्गव ने घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. तब उनसे इस घटना से सम्बंधित सवाल किया गया तो, कुछ समय के लिए सांसद महोदय चुप हो गए, फिर बात संभालते हुए मृतकों की श्रद्धांजलि अर्पित करके आगे बढ़ गए.
क्षेत्र में हुई इस ह्रदय विदारक घटना के बाद भी सांसद रमाकांत भार्गव का यूं स्वागत सत्कार के कार्यक्रम मे शामिल होना उनकी असंवेदनशीलता उजागर कर रहा है.