मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जलते कंडों के बीच बाबा का हठयोग! कोरोना के खात्मे को लेकर कही ये बात

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हर कोई कुछ न कुछ प्रयास जरूर कर रहा है. इस बीच शहर में रहने वाले बाबा विनोद छिपा कोरोना के खात्मे के लिए 42 डिग्री तापमान की भीषण गर्मी में हठयोग कर रहे हैं.

बाबा विनोद छिपा
बाबा विनोद छिपा

By

Published : May 1, 2021, 4:33 PM IST

Updated : May 1, 2021, 8:24 PM IST

विदिशा। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच शहर में रहने वाले विनोद छिपा (बाबा) कोरोना के खात्मे के लिए 42 डिग्री तापमान की भीषण गर्मी में हठयोग कर रहे हैं. बाबा अपने चारों तरफ कंडों की आग जलाकर हठयोग कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर संकट की घड़ी बताई है. बाबा पिछले 21 सालों से इसी प्रकार से कठिन हठयोग करते आ रहे हैं.

बाबा विनोद छिपा


कोरोना का संहार करने निकले बाबा, 300 किमी का सफर तय कर पहुंचे महाकालेश्वर

देश को महामारी से मुक्त कराने के लिए किया हठयोग

बता दें कि विनोद छिपा (बाबा) का कहना है कि देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. प्रधानमंत्री भी संकट में है. इस समय महाकाल और देवी मां की कृपा से हठयोग चल रहा है. उन्होंने कहा भगवान से यही प्रार्थना है कि महामारी जल्द से जल्द खत्म हो. बाबा का कहना है कि वे देश में शांति के लिए हठयोद करते आए हैं और देश के लिए करते रहेंगे.

Last Updated : May 1, 2021, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details