विदिशा। कुरवाई थाना (Police Station Kurwai) क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा की महिला पूजा आदिवासी 8 साल पहले भोपाल से लापता हो गई थी. जिसे बृहस्पतिवार को दिव्या करुणनिया चैरिटेबल ट्रस्ट केरला की दो महिलाएं रेलवे चाइल्ड लाइन भोपाल लेकर पहुंची. भोपाल से लायरा चौकी लेकर पहुंची ट्रस्ट की महिलाओं ने बताया कि 8 साल पहले यह महिला केरला पुलिस को एर्नाकुलम स्टेशन (Ernakulam station) पर मिली थी, जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी. पुलिस ने उस महिला को ट्रस्ट के हवाले कर दिया था.
पिछले आठ साल से ट्रस्ट में थी महिला
दरअसल, महिला पिछले 8 साल से ट्रस्ट में रह रही थी, जिसका ट्रस्ट द्वारा इलाज कराया गया. जब महिला की याददाश्त वापस आई तो, उसने खुद की पहचान बताई और मध्य प्रदेश के विदिसा जिले की कुरवाई तहसील स्थित लायरा के बरखेड़ा ग्राम की निवासी बताया. ट्र्स्ट को लोग महिला को लेकर उसके घर पहुंचे, जहां महिला को देखते ही उसके परिजनों ने उसे पहचान लिया. ट्रस्ट की महिलाओं ने पुलिस के सामने आदिवासी महिला को परिजनों के हवाले कर दिया.
महिला ने सुनाया दुख
जब महिला से उसका नाम पूछा गया तो उसने बताया कि उसका नाम पूजा है. उसने बताया कि जब वो घर से गई थी, तब बच्चे बहुत छोटे-छोटे थे. जब महिला से पूछा गया कि तुम घर छोड़कर क्यों चली गई, तो उसने बताया कि मेरा पति मुझे रोज ताने देता था. कहता था कि मेरी छाती पर रह रही है. महिला रोज-रोज के ताने से परेशान होकर घर छोड़कर चली गई. जब महिला से पूछा कि अपने परिवार में किसी को पहचान गई हो, तो उसने कहा कि कोई सामने आएगा तो पहचान लूंगी, हालांकि महिला ने मौके पर मौजूद अपनी देवरानी को पहचान लिया.