मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विदिशा: जिला अस्पताल के बाहर अतिक्रमण पर प्रशासन ने चलाया बुल्डोजर , मरीजों को हो रही थी परेशानी

विदिशा जिला अस्पताल के बाहर अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर फुटपाथ को खाली कराया, अतिक्रमण के चलते आए दिनों मरीजों को जाम का सामना करना पड़ता था,

action against trespassers
अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

By

Published : Sep 30, 2020, 2:55 PM IST

विदिशा। जिले में आज एक बार फिर नगर पालिका के अतिक्रमण का डंडा चला, जिसके चलते जिला अस्पताल के बाहर गुमठियों का अतिक्रमण हटाया गया. कुछ दिनों पहले अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने अतिक्रमण को हटाया था, लेकिन एक बार फिर लोगों ने अतिक्रमण कर चाय-पान की गुमटी लगाना शुरू कर दिया था, जिसको देखते हुए आज राजस्व विभाग और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण को हटवाया.

मौके पर मौजूद तहसीलदार सरोज अग्निवंशी ने बताया कि जिला अस्पताल मार्ग के फुटपाथ पर सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोगों ने अतिक्रमण कर दुकानें खोल रखी थीं. इससे अस्पताल और मेडिकल कॉलेज से बाहर निकलने में दिक्कत आ रही थी. इस बात को ध्यान में लेते हुए दो दिन पहले सभी 22 अतिक्रमण को चिन्हित कर नोटिस भी दिए गए हैं.

अतिक्रमणकारियों को बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी दुकानों को नहीं हटाने पर राजस्व अमले और नगरपालिका विभाग द्वारा सख्ती से कार्रवाई की गई, और पूरे फुटपाथ को खाली कराया गया.

ये भी पढ़ें-उपचुनाव के लिए हम पूरी तरह से तैयार, 10 नवंबर को बीजेपी के पक्ष में आएंगे नतीजे: मंत्री भूपेंद्र सिंह

तहसीलदार सरोज ने बताया कि मरीजों के परिजनों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. मरीजों ने बीते दिनों नगर पालिका में शिकायत दर्ज कराई थी, कि अतिक्रमणकारियों की वजह से जाम लग रहा था. मरीजों को अस्पताल तक ले जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details