विदिशा। जिले के गंजबासौदा में आज एडिशनल एसपी और अपर कलेक्टर ने दौरा करते हुए लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के आदेश दिए. तो वहीं सिरोंज में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे जिले भर में सख्त हुआ.
कोरोना पॉजिटिव मिलने पर प्रशासन सक्रिय, पूर्ण लॉकडाउन के आदेश
गंजबासौदा में आज एडिशनल एसपी और अपर कलेक्टर ने दौरा करते हुए लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के आदेश दिए.
बता दें कि विदिशा जिले के सिरोंज में जमात से आए एक व्यक्ति में कोरोना वायरस पॉजिटिव है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. प्रशासन ने सिरोंज में कर्फ्यू लगा दिया है साथ ही साथ पूरे जिलेभर में लॉकडाउन को प्रभावी बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
जिसके बाद से ही लगातार पुलिस लोगों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. साथ ही साथ इन जमाती लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाने की भी तैयारी है. अब गंजबासौदा में भी केवल दूध और मेडिकल की दुकानें खुली रहेंगी वहां की सभी दुकानों को आगामी आदेश तक बंद कर दिया गया है.