उमरिया। कलेक्टर कार्यालय के सामने कटनी जिले के 67 मजदूर अपने भुगतान को लेकर तीन दिन से परिवार सहित धरने पर बैठे हैं. मामला घुनघुटी वन परिक्षेत्र का है. मजदूरों का आरोप है कि उनसे वन परिक्षेत्र में पौधा रोपण के लिए गड्ढे खुदवाए गए थे, लेकिन अभी तक रेंजर ने उन्हें उनकी मजदूरी नहीं दी है.
तीन दिन से धरने पर बैठे मजदूर, आश्वासन के बाद भी नहीं मिली मजदूरी - laborers are not getting salary
उमरिया में तीन दिन से धरने पर बैठे कटनी के मजदूरों को आश्वासन के तीन दिन बाद भी उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है.
मजदूरों को नहीं मिल रहा वेतन
इस मामले में रविवार को DFO आरएस सिकरवार का कहना था कि सरकारी काम में कम से कम तीन दिन का समय लगता है, मजदूरों का काम शनिवार को ही खत्म हुआ है और उन्हें मंगलवार तक निश्चित ही भुगतान कर दिया जाएगा. वहीं मंगलवार के दिन भी अभी तक किसानों को उनकी मजदूरी नहीं दी गई है, इससे किसान परेशान हो रहे हैं.
Last Updated : Mar 3, 2020, 3:05 PM IST