उमरिया।कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई. बैठक में कलेक्टर ने समय सीमा के पत्रों, सीएम हेल्पलाईन, वरिष्ठ कार्यालयों से आने वाले पत्रों, हितग्राही मूलक योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, चिलिंग प्लांट, जन जातीय विभाग के कई हितग्राही मूलक योजना, श्रमिक बीमा योजना, फूड प्रोसेसिंग सहित तमाम विभागों के संचालित हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की.
उमरिया कलेक्टर की साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न
उमरिया में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई. ये बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई.
साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न
कलेक्टर ने बैठक के दौरान अधिकारियों को कूटरचना करने वाले हितग्राही मूलक योजनाओं मे गड़बड़ी करने वाले, गबन करने वालों पर FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए. इस तरह कछरवार में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने हुए मकान में दो हितग्राहियों के नाम लिखे होने पर FIR दर्ज कराने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए. बैठक में कलेक्टर ने जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए MPEB को निर्देश दिए.