उमरिया। मवेशी चराने जंगल गए एक बुजुर्ग चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया. इस हमले में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया. वृद्ध को कंधे हाथ और शरीर में कई जगह गंभीर चोटें लगी हैं. घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
मवेशी चराने जंगल गये वृद्ध पर बाघ ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती - बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य
मवेशी चराने जंगल गए एक बुजुर्ग चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया. जिससे 55 वर्षीय सुंदर लाल यादव गम्भीर रूप से घायल हो गये. घायल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बाघ ने एक चरवाहे के ऊपर हमला कर दिया, जिससे 55 वर्षीय सुंदर लाल यादव गम्भीर रूप से घायल हो गये. घटना गुरूवार दोपहर 2 बजे की मानपुर बीट के कक्ष क्रमांक 150 की बताई जा रही है. पीड़ित मवेशी चराने जंगल गया था, इस दौरान मवेशी नदी में पानी पी रहे थे. तभी नदी के किनारे बैठे बाघ ने चरवाहे पर हमला कर दिया था.
रेंजर डीके जामरे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन दस्ते को भेज कर घायल चरवाहे सुंदर लाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल घायल की स्थिति सामान्य है.