उमरिया। रविवार को जिले में तीन कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हो गई है. पॉजिटिव पाए गए मरीजों में एक पाली और दो मानपुर तहसील से हैं. कोरोना मरीज के सामने आने की जानकारी लगते ही स्थानीय प्रशासन ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रही है.
उमरिया: जिले में तीन और कोरोना संक्रमित मरीज, संख्या पहुंची पांच
उमरिया जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद अब कोरोना के मरीजों की संख्या 5 हो गई है. वहीं प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है.
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश सहित देश में लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि अब जो प्रदेश में नए मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर बाहरी राज्यों से आए हुए मरीज हैं. रविवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि एमसीआर जबलपुर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आज तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, जिसमें से दो मानपुर और एक पाली तहसील से हैं. कोरोना के तीन और मामले आने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गयी है.
कोरोना के तीन मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट में आ गया है. कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने संबंधित अधिकारियों को संबंधित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी एकत्र करने और सभी आवश्यक एहतियात व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासनिक अमला व्यवस्था में जुट गया है.