उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल एरिया में कबाड़ के नाम पर अवैध काम चल रहा था, जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन कबाड़ियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये आरोपी व्यवसाय के नाम पर क्षेत्र में अवैध काम को अंजाम देते थे.
पढ़े:ग्वालियरः पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, OLX पर बेचता था चोरी के मोबाइल
यह केस सुर्खियों में तब आया, जब 3 माह पुराने मामले को लेकर कबाड़ व्यवसाई और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के बीच तीखी नोकझोंक का ऑडियो वायरल हुआ. हालांकि ईटीवी भारत उक्त ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, पर ऐसी चर्चा होने के बाद पूरे शहडोल रेंज की पुलिस अलर्ट पर आ गई है.
नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के कंचन खुली खदान के वर्कशाप में चोरी के मामले में पुलिस ने जानकरी देते हुए बताया कि, 15 अक्टूबर 2020 की रात अज्ञात चोर बाउंड्रीवाल तोड़कर वर्कशॉप के अंदर से डोजर वाहन का रेडियेटर लेकर फरार हो गए थे, जिसकी अनुमानित करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है.
पढ़े:कोतवाली पुलिस ने 4 चोरों को किया गिरफ्तार, 50 ग्राम सोना 800 ग्राम चांदी बरामद
पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर चोरों की सरगर्मी से तलाश की, जिसके बाद आरोपी शमशाद खुदाबक्श, इम्तियाज खान और हैदर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके कब्जे से चोरी का रेडियेटर जब्त कर लिया गया है. वहीं एक वाहन भी जब्त कर ली गई है, जिसकी संभावित कीमत 3 लाख रुपए में आंकी जा रही है.