उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश सतीलाल बैगा और उसके साथी को कर्ज एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्यालय भोपाल सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, वहीं नवागत पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल के जिले में आगमन के बाद से ही अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश मिले हैं. 19 जुलाई को फरियादी जगदीश प्रसाद कोल निवासी दैगवांकला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सतीलाल बैगा, सपन सेन, सुरेश यादव और लल्ला पंडित से उसने उधार लिया था. जिसे ब्याज के साथ चुका दिया है, फिर भी वे उससे अनावश्यक रूपयों की मांग करते हैं.
निगरानी बदमाश सतीलाल बैगा साथियों के साथ कर्ज एक्ट में गिरफ्तार
नौरोजाबाद थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश सतीलाल बैगा और उसके साथी को कर्ज एक्ट के तहत पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस मुख्यालय भोपाल सूदखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.
फरियादी ने बताया कि वह फरवरी 2019 को कालरी से रिटायर हुआ था, जिस पर चारों ने कहा कि रिटायर हुए हो बहुत पैसे मिले होंगे और पैसा वापस कर दो. जब फरियादी ने कहा कि उसने सारे पैसे चुका दिए हैं तो आरोपियों ने धमकी देकर और दबाव बनाया और पंजाब बैंक शाखा उमरिया से उसके खाते से 16 लाख 70 हजार रुपए निकलवा लिए, जिसे सुरेश यादव के खाते में जमा किया है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मामला दर्ज किया और मामला नेताओं से जुड़ा होने के चलते त्वरित कार्रवाई कर निगरानी बदमाश सतीलाल बैगा उम्र 40 वर्ष निवासी मुण्डी खोली, दिनेश प्रसाद शर्मा उम्र 32 साल निवासी बाजारपुरा व सुरेश कुमार यादव उम्र 54 साल निवासी छादाखुर्द को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आरोपी सपन सेन फरार है, जिसकी तालाश जारी है. सूदखोरी का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है. सफेदपोश नेता आम लोगों के उपर दबाव बनाते हैं, ताकि कोई इनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न कराए. जिसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सभी से निवेदन किया है कि जो भी ऐसे सूदखोरों के जाल में फंसे हैं, वो थाने जाकर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराएं, ताकि पुलिस ऐसे बदमाशों को पकड़ सके.