उमरिया|जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में अज्ञात कारणों की वजह से सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई, जिसके बाद से ही हड़कंप मच गया है. मृत सुरक्षा गार्ड का नाम फागुलाल कोकटे है, जो नाइट ड्यूटी पर तैनात था. इसके साथ 3 और पुलिसकर्मी मौजूद थे, जो कलेक्ट्रेट परिसर के ट्रेजरी विभाग के नजदीक गार्ड रूम में थे. देर रात सुरक्षा गार्ड की अचानक मौत हो गई. फिलहाल घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृत सुरक्षा गार्ड के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
उमरिया में सुरक्षा गार्ड की हुई अचानक मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी - security guard death case in umaria
उमरिया जिले में सुरक्षा गार्ड की अचानक मौत का मामला सामने आया है, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सुरक्षा गार्ड की मौत का मामला
घटना की जानकारी लगते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान अन्य प्रशासनिक अमला भी घटना स्थल पर मौजूद रहा.