मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पल्स पोलियो अभियान: बच्चों को पिलाई जा रही पोलियो ड्रॉप

भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में छोटे बच्चों को पोलियो कि दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया. जिसके बाद उमरिया में भी पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जा रही है.

Polio drops being given to children
बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जा रही

By

Published : Jan 31, 2021, 1:25 PM IST

उमरिया। जिले में पांच वर्ष तक के बच्चों को दिव्यांगता से बचाने के लिए 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान बच्चों को दो बून्द पोलियो की दवा पिलाई जा रही है.

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि अंतिम पोलियो केस 9 साल पहले जनवरी 2011 में मिला था. पोलियो का खतरा और वैक्सीन डिनाईट पोलियो वायरस के दृष्टिगत रखते जन समुदाय की पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोधी शक्ति बनाये रखना अतिआवश्यक है. सम्पूर्ण जिले में पोलियो बूथ स्थापित किए गए है. 31 जनवरी को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी और इस दिन पल्स पोलियो की दवाई से वंचित रहें. बच्चों को दूसरे और तीसरे दिन घर-घर जाकर टीम द्वारा दवा पिलाई जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details