मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकार के दावे निकले खोखले, इस गांव में मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे लोग

उमरिया के घाटा टोला में मूलभूत सुविधाओं के चलते लोग परेशान हैं. यहां आज तक सड़क निर्माण नहीं हुआ, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

no-road-built-in-ghata-tola-area-of-umaria-till-date
उमरिया के इस क्षेत्र में आज तक नहीं बनी सड़क

By

Published : Jan 1, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 2:42 PM IST

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली ब्लॉक के सुन्दर दादर ग्राम पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. इस बस्ती का नाम घाटा टोला है, जिसमें करीब एक हजार से ज्यादा आदिवासी रहते हैं, जिसमें बैगा परिवार के लोग भी शामिल हैं.

उमरिया के इस क्षेत्र में आज तक नहीं बनी सड़क
बस्ती में लोगों के आवागमन के लिए आज तक सड़क नहीं बनाई गई, जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. छात्रों ने बताया कि सड़क न होने के कारण बरसात के समय वह स्कूल नहीं जा पाते. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क न होने से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता.मामले में कांग्रेस नेता संजीव खण्डेलवाल ने समस्या हल कराने की बात कही है. वहीं शहडोल सम्भाग के कमिश्नर आर बी प्रजापति ने कार्रवाई का भरोसा दिया है. अब देखना होगा कि यहां के ग्रामीणों को कब तक सुविधा का लाभ मिल पाता है.
Last Updated : Jan 1, 2020, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details