उमरिया। जिले से बिजली विभाग का ऐसा कारनामा सामने आया है. जिसे सुनकर आप सिस्टम में चल रही लापरवाही को समझ सकते हैं. नौरोजाबाद में रहने वाले एक बुजुर्ग ने अपने घर में सिंगल बत्ती कनेक्शन लगाने के लिए विद्युत विभाग में आवेदन दिया था. लेकिन विद्युत विभाग ने बुजुर्ग के घर में बिजली कनेक्शन तो नहीं लगाया. लेकिन उसके घर बिजली के बिल जरुर आने लगे.
बिजली तो आई नहीं, आने लगे बिल नौरोजाबाद विद्युत सब स्टेशन से महज 20 मीटर की दूरी पर रहने वाले 80 साल के पन्नालाल यादव के घर में बिजली कनेक्शन नहीं था. उन्होंने अपने घर में बिजली कनेक्शन कराने के लिए विद्युत विभाग में आवेदन किया. आवेदन करने के बाद दर्जनों बार चक्कर भी लगाए लेकिन उनके घर में कनेक्शन नहीं किया गया.
टूटा-फूटा है बुजुर्ग का घर आने लगे बिजली के बिल
पन्नालात तब हतप्रभ रह गए जब उनके घर बिजली के बिल आने लगे. बिजली विभाग के गैर जिम्मेदाराना रवैये से परेशान पन्नालाल की वृद्धा पेंशन भी रुक गई क्योंकि वह बिजली का बिल नहीं भर रहे. वे इस मामले में लगातार शिकायत कर चुके हैं. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही.
प्राइवेट ठेकेदारों ने किए बिजली कनेक्शन
इस मामले में जब बिजली विभाग के अधिकारी संदीप सोनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत सिंगल बत्ती कनेक्शन प्राईवेट ठेकेदारों के माध्यम से किए गए हैं. इस बात की जानकारी हमें नहीं है कि किन घरों में कनेक्शन हुए हैं.
लेकिन जिस तरीके से यह देखने में आ रहा है कि सिर्फ फॉर्म भरने के बाद घरों में जो बेतहाशा बिजली के बिल आ रहे हैं कहीं ना कहीं इसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत है. इसलिए इस बात की जांच कराई जाएगी.