उमरिया। विजय राघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने घायल महिला को अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया. दरअसल विधायक संजय पाठक अनूपपुर विधानसभा की चुनावी बैठक में सम्मिलित होकर उमरिया से गुजर रहे थे, तभी उमरिया- चंदिया के बीच बरमबाबा के पास साड़ी फंस जाने के कारण बाइक दुर्घटना में एक महिला घायल उन्हें नजर आई.
सड़क पर घायल महिला को देख पूर्व मंत्री ने रोकी कार, पहुंचाया अस्पताल - mla sanjay pathak
विजय राघवगढ़ क्षेत्र के विधायक संजय पाठक ने इंसानियत दिखाते हुए उमरिया और चंदिया के बीच घायल हुई एक महिला को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया. साथ ही परिजनों को 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की.
विधायक संजय पाठक ने दिखाई इंसानियत, घायल महिला को पहुंचाया अस्पताल
मौके पर मौजूद लोग महिला को मूक दर्शक बनकर देखते रहे, लेकिन किसी ने सहायता नहीं की, जैसे ही विधायक घटना स्थल पर पहुंचे, उन्होंने बिना कोई देरी करते हुए अपनी गाड़ी में चांदपुर निवासी निर्मला सिंह, पति महेंद्र सिंह को तत्काल जिला चिकित्सालय रवाना किया. वहीं बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह को फोन करके मामले की जानकारी दी, साथ ही तात्कालिक सहायता के रूप में निर्मला सिंह के परिजनों को 10 हजार रुपए की सहायता भी प्रदान की.
Last Updated : Oct 8, 2020, 1:00 PM IST