मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

औरंगाबाद हादसे के पीड़ित परिवारों से मिलीं मंत्री मीना सिंह, मदद का दिलाया भरोसा

औरंगाबाद ट्रेन हादसे में उमरिया जिले के चिल्हारी और ममान गांव निवासी जिन मजदूर युवकों की मौत हो गई थी, उनके पीड़ित परिवारों से आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह मिलने पहुंचीं. उन्होंने परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.

Minister Meena Singh in Umaria
उमरिया में मंत्री मीना सिंह

By

Published : Jun 11, 2020, 3:44 PM IST

उमरिया। लॉकडाउन के दौरान औरंगाबाद ट्रेन हादसे में उमरिया जिले के चिल्हारी और ममान गांव निवासी मजदूर युवकों की दर्दनाक मौत हो गई थी. जिसके बाद मानपुर विधायक और मध्यप्रदेश सरकार की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हालचाल जाना.

इस दौरान मंत्री मीना सिंह ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया है. मंत्री मीना सिंह ने अपने प्रवास कार्यक्रम के दौरान पहले चिल्हारी पहुंचकर एक पीड़ित परिवार से मुलाकात की, उसके बाद जमडी ममान गांव पहुंचकर बाकी चारों पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया.

इस दौरान उनके साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष दिलीप पांडेय, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप सोनी, उपाध्यक्ष जितेंद्र जगवानी, उमरिया कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे.

जिले का मृतक युवक रोजगार के लिए महाराष्ट्र गए हुए थे, जहां लॉकडाउन के कारण काम बंद हो जाने की स्थिति में वापस घर आने के लिए पैदल रेल लाइन के माध्यम से आ रहे थे. तभी औरंगाबाद के पास ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details