मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खबर का बड़ा असर: माता बिरासिनी मंदिर का शुरू होगा मरम्मत कार्य - mp news

उमरिया जिले में स्थित कलचुरी कालीन सुप्रसिद्ध माता बिरासिनी मंदिर का मरम्मत कार्य जल्द शुरू होने का कलेक्टर ने आश्वसन दिया है.

mata-birasini-temple-umariya-will-be-repaired
माता बिरासिनी मंदिर का शुरू होगा मरम्मत कार्य

By

Published : Mar 8, 2020, 10:41 PM IST

उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली स्थित कलचुरी कालीन सुप्रसिद्ध माता बिरासिनी मंदिर का मरम्मत कार्य जल्द शुरू हो जाएगा. बता दें कि मंदिर सदियों पुराना है जो देखरेख के आभाव में क्षतिग्रस्त होता जा रहा था. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने जिम्मेदारों को हालात से रूबरू करवाया था.

माता बिरासिनी मंदिर का शुरू होगा मरम्मत कार्य

बिरासिनी माता मंदिर में लगे संगमरमर के पत्थर निकलते जा रहे थे, लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. मंदिर में कई जगह दरारें आ गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए ईटीवी भारत ने कलेक्टर को मंदिर की स्थिति से अवगत करवाया. जिसके बाद कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आगामी चैत्र नवरात्र के पहले मन्दिर में कार्य कराने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details