उमरिया। जिले के बीरसिंहपुर पाली में पेयजल संकट को लेकर वार्डवासियों ने थाना और नगर पालिका दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया, नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 के निवासियों ने बताया कि उन्हें पिछले दो दिनों से पीने का पानी नहीं मिल रहा है. पाइप लाइन से पानी बंद होने के बाद नगर पालिका टैंकर से पानी सप्लाई कर रहा है.
उमरिया में पानी के लिए प्रदर्शन, CMO ने प्यास बुझाने का दिया आश्वासन
उमरिया के बीरसिंहपुर पाली में पीने के पानी को लेकर लोगों ने नगर पालिका के सामने प्रदर्शन किया, पिछले दो दिनों से वार्ड में पीने का पानी नहीं आ रहा है.
लोगों ने किया प्रदर्शन
लोगों का कहना है कि टैंकर का पानी पीने लायक नहीं है, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के बावजूद लंबे समय तक चले इस विरोध प्रदर्शन में CMO आभा त्रिपाठी मौके पर पहुंची, CMO ने लोगों को शांत कराते हुए जल्द ही व्यवस्था सुधारने का आश्वासन दिया है.
मामला शांत होने के बाद CMO ने पानी का टैंकर वार्ड में भेजा, जिसे लोगों ने गंदा बताकर लौटा दिया, जिसके बाद CMO आभा त्रिपाठी ने जल्द ही इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.