उमरिया। बिरसिंहपुर पाली प्रशासन कोरोना वायरस से सतर्कता और बचाव को लेकर सभी जगह सोशल डिस्टेंस का पालन करा रहा है. इसके बावजूद ग्रमीण क्षेत्रों में अभी तक इस व्यवस्था का पालन नहीं हो पा रहा है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां कुछ ग्रामीण चौराहों पर जुआ खेलते पकड़े गए.
लॉकडाउन के बीच इस गांव में खेला जा रहा है जुआ, सोशल डिस्टेंस का हो रहा उल्लंघन
जिले के बिरसिंहपुर पाली क्षेत्र के कुछ गांवों में जुए की फड़ चलने की शिकायतें मिल रही हैं. साथ ही इन क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो पा रहा है.
लॉकडाउन के बीच गांव में खेला जा रहा है जुआ
बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में पुलिस नहीं पहुंच पाती, जिससे ग्रामीण घरों के बाहर जुआरी झुंड बनाकर एक साथ बैठते हैं. साथ ही न तो मास्क का प्रयोग करते हैं, जिसके चलते संक्रमण का खतरा बढ़ता है. वहीं कुछ ग्रामीण क्षेत्र में जुए की फड़ संचालित की जा रही है, जिससे आसपास के गांव के लोग उन फड़ों में शामिल होकर सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.