मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहे कोरोना वालेंटियर्स

कोरोना महामारी से बचने के लिए जिले के कोरोना वालेंटियर्स लगातार लोगों को समझाइश दे रहे है. ग्रामीण अचंलों में कहीं दीवार लेखन, तो कही मास्क वितरण के साथ लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहे है.

Corona awareness
कोरोना के प्रति जागरूकता

By

Published : Apr 27, 2021, 11:59 AM IST

उमरिया। कोरोना वायरस की चैन को तोडने के लिए कोरोना वालेंटियर्स भी आगे आकर इस महामारी से आम लोगों को बचने और बचाने के लिए प्रेरित कर रहे है. वे प्रतिदिन लोगों को जागरूक करने के लिए अपने घरों से निकल जाते है. ग्रामीण अचंलों में कहीं दीवार लेखन, तो कही मास्क वितरण के साथ लोगों को कोरोना से बचने की समझाइश देते है.

सड़क पर उतरे तहसीलदार, बोले: लॉकडाउन का करें पालन

  • लोगों को गांव-गांव जाकर कर रहे जागरूक

दरअसल जलज नीर संस्था के कोरोना वालेंटियर्स नरेंद्र राय ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आव्हान पर मैंने अपना पंजीयन 'मैं कोरोना वालेंटियर्स' में जन अभियान परिषद के माध्यम से कराया. उसके बाद निकल पड़ा लोगों को जागरूक करने. नरेंद्र राय का कहना है कि कोरोना वालेंटियर्स में पंजीयन कराने के बाद मुझे पहचान पत्र दिया गया और मुख्यमंत्री का संदेश पत्र प्राप्त हुआ. गांव-गांव घूमकर ग्रामीणों को मास्क का उपयोग का उपयोग करने, बेवजह सडकों पर नहीं घूमने, हाथों को बार बार सेनेटाइज करने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करनें की समझाईश दे रहे है. इसके साथ ही ग्रामीण अंचलों में स्थित दुकानों के बाहर 'मास्क नहीं तो, समान नहीं' की समझाइश दुकान संचालकों को दी जा रही है. 'दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी', 'कोरोना हारेगा, देश जीतेगा' और 'कफन से छोटा होता है मास्क' नारें लिखे जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details