उमरिया। जिले में अब तक कोरोना सस्पेक्ट सभी 9 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी है. शनिवार की शाम तक कोरोना वायरस के जिन 5 सस्पेक्टस की रिपोर्ट आनी थी, उनकी रविवार की दोपहर आई इन रिपोर्ट्स में, वो सभी मरीज भी नेगेटिव पाए गए हैं.
कोरोना सस्पेक्ट 5 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव, अब तक पॉजिटिव आए 9 मरीज खतरे से बाहर
उमरिया में कोरोना सस्पेक्ट के सभी 9 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ गयी है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक जिले में 12 हजार के पार लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच जिले की बेहतर स्थिति आम जन में वायरस के प्रति बेहतर जागरूकता है. साथ ही सरकार के सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरे निर्देशों के पालन में आमजन की सहभागिता है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो अब तक 12 हजार के पार लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.
साथ ही 10 हजार से अधिक ऐसे दिहाड़ी मजदूर और दूसरे जिले और प्रदेश के पेशेवर लोग हैं, जिन्होंने कोरोना काल के बीच जिले में प्रवेश किया है. इन सभी का स्वास्थ्य विभाग ने परीक्षण कराया है. जिला अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में 5 मरीजों का इलाज जारी है, वहीं पीटीएस स्थित 96 बेड के क्वांरेंटाइन रूम में एक ही परिवार के 4 सदस्यों का इलाज हो रहा है. हालांकि चिकित्सकों की माने तो ये सभी खतरे से बाहर हैं.