उमरिया। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर के समाजसेवी संस्था उत्कर्ष सोशल डेवलपमेन्ट फाउंडेशन द्वारा लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है. शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए संस्था के वालंटियर सार्वजनिक जगहों पर सफाई करने में लगे हुए हैं.
उमरिया: शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा सफाई अभियान
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में उत्कर्ष सोशल डेवलपमेन्ट फाउंडेशन द्वारा शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें संस्था के वालंटियर एक सप्ताह से लगातार शहर की सफाई में लगे हुए हैं.
शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा सफाई अभियान
उत्कर्ष सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन के अध्यक्ष नितिन बशानी ने बताया कि आगामी दीपावली पर्व के मद्देनजर संस्था द्वारा सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की जा रही है. यह अभियान आगामी दिवस तक निरंतर जारी रहेगा. नितिन बशानी ने लोगों से अपील की है कि अपने आस-पास सफाई रखें. वहीं उन्होंने कहा कि संस्था आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्य करती रहेगी.