उमरिया।नए वर्ष पर बांधवगढ़ में पर्यटकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिल रही है. जानकारी के अनुसार इस साल करीब डेढ़ हजार पर्यटक बांधवगढ़ पहुंचे है. इस बार विदेशी पर्यटक तो नहीं पहुंचे हैं लेकिन देशी पर्यटकों से बांधवगढ़ गुलजार हो गया है. पर्यटकों की यह संख्या पिछले साल से किसी भी तरह कम नहीं है. सभी जोन न सिर्फ पूरे दिसंबर के लिए पर्यटकों ने बुक कर लिए गए थे बल्कि जनवरी के महीने में भी कुछ दिन ऐसे हैं जब पार्क पूरी तरह से फुल है.
पर्यटन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी के लिए भी कुछ सीमित टिकट ही बुक होने से बचे हैं और जल्द ही वे भी बुक हो जाएंगे. कोरोना के प्रकोप के बाद बांधवगढ़ में पर्यटकों की चहल-पहल लगभग दस महीने बाद देखने को मिल रही है. बांधवगढ़ में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. प्रशासन ने होटल और रिसॉर्ट संचालकों को सख्त हिदायत दी है कि वे रेस्टारेंट और गार्डन में होने वाले कार्यक्रमों में क्षमता से 50 प्रतिशत लोगों को ही प्रवेश दें. बाहर से किसी भी सैलिब्रिटी को नहीं बुलाया जाए. कोरोना गाइड लाइन का पालन हो रहा है या नहीं यह देखने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी और पुलिस भ्रमण पर रहे हैं.
नए साल पर सभी होटल फुल