मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उमरिया: अन्न उत्सव में हितग्राहियों को किया गया पात्रता पर्ची का वितरण - Ann Utsav umaria

उमरिया जिले में बुधवार को अन्न उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक शिवनारायण सिंह मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम में हितग्राहियों को पात्रता पर्ची के साथ राशन का वितरण किया गया.

Ann Utsav organised in umaria
अन्न उत्सव

By

Published : Sep 16, 2020, 10:08 PM IST

उमरिया। जिले भर में बुधवार को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पात्र परिवारों को पात्रता पर्ची का वितरण किया गया. इस अवसर पर राज्य स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण आम जन द्वारा देखा गया.

जिले में जिला स्तरीय अन्न उत्सव कार्यक्रम का आयोजन बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में सामुदायिक भवन उमरिया में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ. जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा कन्या पूजन कर कन्याओं को उपहार भेंट किए गए.

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि पूर्व में जिन पात्र परिवारों के नाम छूट गए थे. जिन्हें जोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुहिम चलाई गई है. जिले में योजना का लाभ 7 हजार 276 परिवारों के 21 हजार 225 सदस्यों को मिलना प्रारंभ हो गया है. विधायक ने बताया कि कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन से लेकर नवंबर माह तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पात्रता धारी परिवारों को पांच किलो अनाज निशुल्क वितरण किया जाएगा.

अन्न उत्सव के दौरान पात्रता पर्ची प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को प्रतिमाह प्रति सदस्य के मान से एक रूपये किलो की दर से पांच किलो अनाज, एक किलो नमक का वितरण उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा. साथ ही वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत अब हितग्राही देश के किसी भी राज्य में उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकेगा.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शिवनारायण सिंह और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, वन मण्डलाधिकारी आर एस सिकरवार, सांसद प्रतिनिधि दिलीप पाण्डेय, राकेश शर्मा, कमल सिंह, शंभूलाल खट्टर, नरेंद्र गिरी, विष्णु भारती, राजेंद्र कोल द्वारा पात्रताधारी हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप पात्रता पर्ची और खाद्यान्न का वितरण किया. कार्यक्रम का संयोजन खाद्य विभाग और नगर पालिका द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा द्वारा किया गया. कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, हितग्राही, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details