उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र में तीन तलाक का मामला सामने आया है. जिसमें महिला के पति के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. महिला के अनुसार उसके पति ने तीन तलाक बोलकर उससे रिश्ता तोड़ दिया है.
तीन तलाक बोलकर पति ने तोड़ा रिश्ता, पत्नी की शिकायत पर मामला हुआ दर्ज - उमरिया
उमरिया में पति ने तीन बार तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
तीन तलाक बोलकर पति ने तोड़ा रिश्ता
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला का निकाह पाली निवासी हबीब वक्स के साथ साल 2006 में हुआ था. कुछ दिनों पहले जब पीड़ित महिला ने अपनी बेटी की सगाई की बात की तो पति पत्नी में विवाद होने लगा. जिसके कुछ दिनों बाद जब पीड़ित महिला बेटी की शादी कराकर घर वापस लौटी तो पति ने तीन तलाक दे दिया. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
Last Updated : Oct 15, 2019, 7:38 PM IST