मध्य प्रदेश

madhya pradesh

98 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात: positive सोच से हुए negative

By

Published : May 10, 2021, 8:36 AM IST

जिले में 98 साल के एक बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है. एक हफ्ते में वह पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट आए हैं. उन्होंने इसके लिए डॉक्टरों को धन्यवाद किया.

98 year old man recovers from Corona
पॉजिटिव सोच से निगेटिव हो गए 98 वर्षीय बुजुर्ग

उमरिया। मानपुर तहसील के ग्राम पठारी निवासी 98 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है. वह कोरोना से ठीक होकर घर लौट आए हैं. कोरोना जांच करवाने के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह 27 अप्रैल को जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में भर्ती हो गए थे.

'डॉक्टरों की देखरेख से मैं जल्दी ठीक हो गया'

बुजुर्ग का कहना है कि अस्पताल में डॉक्टर और नर्सों ने उनकी बहुत सेवा की. वहां पर उन्हें समय पर दवाई, नाश्ता, भोजन और उनका इलाज समय पर किया जाता था. उनके अच्छे देखभाल के कारण मैं जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आया. साथ ही उन्होंने सभी डॉक्टरों को धन्यवाद भी दिया है.

गांव की कोरोना रिपोर्टः ग्रामीणों को नहीं है सरकारी व्यवस्थाओं पर भरोसा

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जिसको लेकर कोरोना कर्फ्यू जारी है. वहीं, लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह घरों में ही रहें और सुरक्षित रहें. हमेशा मास्क पहनें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details