उमरिया।कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए शुरू किए गये अभियान के तहत बीते 15 दिनों में जिले के लगभग 700 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है. इस दौरान अब तक किसी भी व्यक्ति को कोई खास या गंभीर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है.
16 जनवरी को शुरू हुई वैक्सीनेशन की शुरुआत
कोरोना महामारी से बचाव के लिए शुरू किए गये अभियान के तहत बीते 15 दिनों में जिले में लगभग 700 लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया जा चुका है. इस दौरान अब तक किसी भी व्यक्ति को कोई खास या गंभीर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है. स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि टीकाकरण के बाद हल्के बुखार के अलावा उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हुई है. 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हुई है. प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग और आगनबाड़ी कर्मचारियों को टीके लगाए जा रहे हैं.
जिले में स्वास्थ एवं आगनबाड़ी कर्मचारियों की कुल संख्या 2,710 है. जिनका टीकाकरण पूरा होने के बाद राजस्व, पंचायत और पुलिस विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए विभागीय पोर्टल पर इन कर्मचारियों की डाटाइंट्री की जा रही है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल जिला चिकित्सालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर, पाली, चंदिया, एसईसीएल हॉस्पिटल नौरोजाबाद और बिलासपुर, धमोखर उप स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना का टीका लगाने की व्यवस्था की गई है. आने वाले दिनों में केन्द्रों की संख्या और बढ़ाई जाएगी.