मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 लोग हुए घायल

व्योहारी से मानपुर होकर कटनी जिले तक जाने वाली बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके कारण लगभग 12 यात्री चोटिल हो गए. इनसें से दो गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

bus overturned
बस पलटी

By

Published : Mar 2, 2021, 9:05 PM IST

उमरिया। शहडोल जिले के ब्यौहारी से चलकर वाया मानपुर होकर कटनी तक जाने वाली बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार यात्रियों की मानें, तो बस का ब्रेक व्योहारी से ही फेल हो गया था, लेकिन बस के परिचालक ने लापरवाही रवैया अपनाते हुए ड्राइवर को बस चलाने के लिए आदेशित किया. वहीं बस में लगभग 40 से 45 यात्री सवार थे.

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके प्रसाद ने जानकरी देते हुए बताया कि लगभग 12 यात्रियों को चोट लगी है, जिमसें से दो गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.

सीधी हादसे से नहीं चेता प्रशासन
16 फरवरी को सीधी जिले में हुए बस हादसे में 54 लोगों की जान चली गई थी. बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. हादसे के बाद प्रशासन की नींद खुली. प्रदेश भर में बसों की जांच का दौर चालू हुआ, लेकिन 2 से 4 दिन बाद ही प्रशासन फिर कुम्भकर्णी निद्रा में सो गया.

बस पलटी

सीधी बस हादसे में सरकार अब तक तय नहीं कर पाई जवाबदेहीः अजय सिंह

सीधी बस हादसे के एक दो दिन पूर्व ही मानपुर से चलकर पाली जाने वाली बस ड्राइवर की लापरवाही से पलट गई थी, जिसमे 1 बच्ची की जान चली गई थी. वहीं जब इस मामले में एसडीएम सिद्धार्थ पटेल से बात की गई, तो उन्होंने आरटीओ विभाग से सहयोग नहीं मिलने की बात कही. इसको लेकर आरटीओ अनिमेष गढ़वाल ने कहा कि मैं मुख्यालय से 300 किलोमीटर दूर हूं.

गौरतलब है कि, आरटीओ विभाग भगवान भरोशे चल रहा है. आरटीओ अनिमेष गढ़वाल के पास बालाघाट सहित उमरिया जिले का प्रभार है. अधिकतर समय अनिमेष बालाघाट मुख्यालय पर ही रहते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details