उमरिया। शहडोल जिले के ब्यौहारी से चलकर वाया मानपुर होकर कटनी तक जाने वाली बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार यात्रियों की मानें, तो बस का ब्रेक व्योहारी से ही फेल हो गया था, लेकिन बस के परिचालक ने लापरवाही रवैया अपनाते हुए ड्राइवर को बस चलाने के लिए आदेशित किया. वहीं बस में लगभग 40 से 45 यात्री सवार थे.
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके प्रसाद ने जानकरी देते हुए बताया कि लगभग 12 यात्रियों को चोट लगी है, जिमसें से दो गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है.
सीधी हादसे से नहीं चेता प्रशासन
16 फरवरी को सीधी जिले में हुए बस हादसे में 54 लोगों की जान चली गई थी. बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. हादसे के बाद प्रशासन की नींद खुली. प्रदेश भर में बसों की जांच का दौर चालू हुआ, लेकिन 2 से 4 दिन बाद ही प्रशासन फिर कुम्भकर्णी निद्रा में सो गया.