उज्जैन। जिले के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत करीब 50 से 60 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा युवक नीचे कूद गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीण आवाज लगाते रहे, लेकिन उसने एक न सूनी. युवक को बचाने के लिए PHE विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन वह नहीं माना.
मृतक की हुई पहचान
मृतक युवक का नाम भेरूलाल यादव था, जो बागरी गांव का निवासी था. पुलिस ने प्राथमिक जांच में पाया कि युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त था. वहीं इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि PHE विभाग के कर्मचारियों ने उसे बचाने में लापरवाही बरती हों.
60 फीट ऊंची टंकी से मौत की छलांग, देखें LIVE सुसाइड
50 से 60 फीट ऊंची पानी की टंकी से युवक कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
अस्पताल की पांचवीं मंजिल से मरीज ने लगाई छलांग, लोगों ने बचाया
एडिशनल एसपी आकाश भूरिया ने जानकरी देते हुए बताया कि सुबह करीब 7:45 बजे सूचना मिली थी कि एक युवक टंकी पर चढ़ा है. कूदने की कोशिश कर रहा है. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और ग्रामीणों ने काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना और कूद गया, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है. वहीं ग्रामीणों के अनुसार, युवक मानसिक तौर पर विक्षिप्त था. उसके पिता की 1 साल पहले ही मृत्यु हो गई थी. उसी वजह से उसने ये कदम उठाया.