उज्जैन। जिले के घट्टीया विधानसभा क्षेत्र के गेहूं उपार्जन केंद्र कालूहेडा पर बारदाना खत्म होने के कारण गेहूं की खरीदी काफी प्रभावित हुई है, जिसके चलते किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. मंडी पर किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली की डेढ़ किलोमीटर लाइन देखनों को मिली. किसान अपनी फसल लेकर मंडी पहुंचे थे.किसानों को दो दिन पहले गेहूं को उपार्जन केंद्र तुलाई के लिए लाने के लिए एसएमएस आया था. वहीं आज केंद्र में बारदाना खत्म होने के चलते किसानों के फसल की तुलाई नहीं हो सकी, जिसके चलते किसान काफी परेशान हैं.
गेहूं उपार्जन केंद्र पर बारदाने की कमी से थमी खरीदी, किसान हो रहे परेशान
उज्जैन के घटिया विधानसभा क्षेत्र के गेहूं उपार्जन केंद्र कालूहेडा में बारदाना खत्म होने के चलते किसानों की गेहूं की तुलाई नहीं हो पाई. जिसके चलते केंद्र के बाहर डेढ़ किलोमीटर तक किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली की लाइन लग गई थी.
गेहूं उपार्जन केंद्र पर बारदान की कमी से थमी गेहूं खरीदी
दरअसल, पंजीकृत किसानों को उपार्जन केंद्र में गेहूं की तुलाई के लिए एसएमएस देकर शुक्रवार और शनिवार को बुलाया गया था. लेकिन आज सोमवार तक भी उनके फसल की तुलाई नहीं हो पाई. किसान भीषण गर्मी में अपनी उपार्जन लेकर केंद्र पहुंचे थे. वहीं कुछ किसानों को किराए के ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर केंद्र पहुंचे थे.