उज्जैन। जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बृहस्पति भवन में मीटिेंग हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि पूरे जिले में लेफ्ट राइट नियम को समाप्त करते हुए 11 जून से सभी दुकानं खोल दी जाएं. यह बैठक कोरोना प्रभारी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
वैक्सीनेशन नहीं करवाने पर दुकान होगी सील
बैठक में लघु व्यवसाय और अन्य गतिविधियों में शामिल लोगों की समस्या पर विचार किया गया. निर्णय लिया गया कि सभी दुकानें सुबह 6:00 से शाम 7:00 बजे तक खुली रहेगी. साथ ही सभी व्यापारियों व कर्मियों को आगामी 7 दिनों में वैक्सीन लगवाना जरूरी होगा. ऐसा नहीं करने पर दुकानों को सील करने की कार्रवाई 7 दिन में की जाएगी. हालांकि व्यापारियों के लिए वैक्सीन सेंटर बढ़ाने की बात कलेक्टर ने कही. इसके अलावा 15 जून के बाद राज्य शासन की गाइडलाइन जैसे ही प्राप्त होगी, सभी लोगों के लिए अनुकूल निर्णय लिया जाएगा. मैरिज गार्डन, मॉल आदि के लिए भी राज्य शासन की गाइडलाइन के लिए अनुरूप ही कार्रवाई होगी.