उज्जैन। शहर के थाना देवास गेट क्षेत्र में देर रात एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है. घटनास्थल से पुलिस को मैगजीन और एक कारतूस भी बरामद हुआ है. पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या था मामला
दरअसल, कार सवार नवीन नामक युवक ढांचा भवन क्षेत्र अपने घर जा रहा था. रास्ते में उसकी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों से किसी बात को लेकर बहस हुई, तो बाइक सवार बदमाश ने आवेश में आकर कार सवार युवक पर हमला कर दिया, राहत की बात ये रही कि गोली कार के कांच में लगी और बदमाश मौके से फरार हो गए. हमले में युवक नवीन सुरक्षित बच गए और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई.